हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर हादसा: डिवाइडर से टकराई कार! घायल दंपत्ति बेहोश

हरिद्वार: उत्तराखंड प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के हरिद्वार-रुड़की हाईवे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां, हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर एक कार सड़क हादसे की शिकार हो गई। रविवार शाम एक तेज रफ्तार अल्टो कार पतंजलि के बाहर सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराई।
बड़ी ख़बर: कांग्रेस उत्तराखंड में तीसरे नंबर पर! जानें किसने कहा.?
बताया जा रहा है कि हादसे में कार सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है जिस समय ये हादसा हुआ उस समय दंपति ने सीट बेल्ट नहीं पहन रखी थी, इसी वजह से दंपति की जान पर बन आई है। वहीं पुलिस घायलों के परिजनों की तलाश कर रही है।
ब्रेकिंग:..तो इस जिले में फिर रहेगा BJP का दबदबा
हरिद्वार की ओर आ रही अल्टो कार क्रिस्टल वर्ल्ड एम्यूजमेंट पार्क के सामने बने डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश हो गए। सड़क के बीचों बीच हुई इस दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
Politics: मुखड़े पर मुखड़े बदलना BJP की फ़ितरत! जानें किसने कहा.?
मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क हादसे की सूचना बहादराबाद थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।