मौसम की कहानी.कहीं बर्फ़ कहीं पानी! मसूरी में गिरने लगीं बर्फ की फाहें

मसूरी: उत्तराखंड में भले ही सियासी गर्मी महसूस की जा रही है, लेकिन आसमान और हवाओं से कड़ाके की सर्दी ही बह रही है। हल्की बारिश और बर्फबारी के बाद शुक्रवार को कई इलाकों में मौसम खुला लेकिन कुछ हिस्सों में ओले भी गिरे। राजधानी दून और आसपास तापमान 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है तो मौसम विभाग कह रहा है कि अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
ब्रेकिंग देहरादून: इस मुद्दे को सभी राजनीतिक दल अपने मैनिफेस्टो में दें प्रमुख स्थान
इधर, देहरादून समेत चार ज़िलों में अच्छी बारिश होने और पहाड़ों में ऊंचाई वाले हिस्सों पर बर्फ गिरने का अनुमान भी दिया जा रहा है। अगर आप उत्तराखंड, खासकर पहाड़ों की ओर यात्रा करने वाले हैं, तो सतर्क रहें। पहाड़ों की रानी मसूरी में आज हल्की बर्फबारी हुई। जिससे स्थानीय लोगों और कारोबारियों के चेहरे खिल उठे।
ब्रेकिंग: प्रत्याशियों की घोषणा से पूर्व हरदा ने कही ये महत्वपूर्ण बात…
मसूरी के लाल टिब्बा और धनौल्टी क्षेत्र के सुवाखोली, सुरकंडा देवी में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, बर्फबारी का पर्यटक जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं। अगर देर रात तक मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी होती है तो पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है। जिससे कारोबारियों की आय में भी वृद्धि होगी।
कांग्रेस: लिस्ट जारी होने से पहले फर्जी प्रमाणपत्र का मुद्दा पहुंचा HC
वहीं, मसूरी नगर पालिका प्रशासन ने मुख्य चौक पर अलाव की व्यवस्था कराई है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन बर्फबारी को लेकर पहले ही एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। ताकि मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है। वहीं, निचले इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है। वहीं राजधानी देहरादून में भी सुबह से रुक-रक कर बारिश हो रही है। जिसके चलते काफी ठंड और बढ़ गई है। लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। कुछ तो ठंड बढ़ने की वजह से रजाई से बाहर निकले में कतरा रहे हैं।
ऋषिकेश: जब ली पुलिस ने कार की तलाशी तो हो गई सन्न