उत्तराखंडकोविड-19

हालात बेकाबू: उत्तराखंड में आज मिले 4759 नए पाॅजिटिव! 7 की मौत

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार तेज़ी से बढ़ रही है। उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 143 बागेश्वर में 120 चंपावत में 112 चमोली में 243 देहरादून में 1802 हरिद्वार में 607 नैनीताल में 565 पौड़ी गढ़वाल में 259 पिथौरागढ़ में 176 रुद्रप्रयाग में 159 टिहरी गढ़वाल में 108 उधम सिंह नगर में 395 तथा सबसे कम 70 कोरोनावायरस उत्तरकाशी में पाए गए हैं इस तरह आज 4759 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 396674 हो गया है, जबकि आज सात लोगों की मौत होने से यह आंकड़ा बढ़कर 7475 पहुंच गया है।

कांग्रेस: लिस्ट जारी होने से पहले फर्जी प्रमाणपत्र का मुद्दा पहुंचा HC

आज देहरादून एम्स ऋषिकेश देहरादून में एक हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में एक श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में चार तथा नैनीताल के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है जो बेहद चिंता का विषय है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button