उत्तराखंडराजनीति

ब्रेकिंग: चुनावी मौसम में मजबूत सेनापति की हुई कांग्रेस में वापसी

डॉ रावत के राजनीतिक अस्तित्व को समाप्त करने वालों को समय पर मिलेगा जवाब

उत्तराखंड में आज कांग्रेस की मजबूती की ओर बढ़ते हुए कांग्रेस ने गढ़वाल के पुरानी नेता डॉ हरक सिंह रावत कांग्रेसमें वापसी होने पर कांग्रेसियों ने में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वही राज्य में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए एक मजबूत सेनापति की वापसी के रूप में भी देखा जा रहा है।

ग्रीन सिग्नल मिलते ही हरक को मिला हाथ का साथ! हरक का बड़ा बयान

उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने जारी बयान में कहा कि चुनाव में जीतने और जितवाने मैं माहिर गढ़वाल क्षेत्र के एक बड़े नेता डॉ हरक सिंह रावत की कांग्रेसमें एंट्री से अब भाजपा का खेल बिगड़ना तय है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिस प्रकार डॉ रावत की राजनीतिक भविष्य को समाप्त करने का षड्यंत्र कुछ दिनों में किया गया। उसकी कीमत भाजपा सहित उन तमाम नेताओं को आने वाले समय में चुकानी होगी। साथ ही डॉ रावत के कांग्रेसमें घर वापसी से आने वाले समय में राजनीतिक समीकरणों की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

ब्रेकिंग: BJP में इन टिकटों पर मंडरा रहे बादल! कर्नल रावत पर दांव.

नेगी ने कहा कि अगर चुनाव में उत्तराखंड में चुनावी रैलियों के लिए अगर चुनाव आयोग मंजूरी देगा, तो ऐसे में डॉ रावत भाजपा के खिलाफ आग उगल सकते हैं। जिससे जनता को भाजपा के खिलाफ लामबंद करने में और आसानी होगी। उन्होंने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग डॉ रावत के कांग्रेस में आने का जरूर विरोध कर रहे थे, लेकिन बड़े स्तर पर सभी लोग डॉ रावत को कांग्रेसमें लाने के लिए उत्सुक थे।

ब्रेकिंग: कांग्रेस के हो सकते हैं “ओम”! अब होगी नरेंद्रनगर में कांटे की टक्कर

क्योंकि सबको पता था कि डॉ रावत भाजपा से गढ़वाल में काफी सीटों के नतीजों को कांग्रेस के पक्ष में पल्टाने का दमखम रखते हैं। इसीलिए भाजपा ने उनके पार्टी छोड़ने से पहले ही उन पर कार्यवाही का षड्यंत्र किया लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने डॉ रावत को पार्टी में सम्मिलित करा कर भाजपा के मानसून पर पानी फेर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button