
डोईवाला (आशीष यादव):– पूर्व ग्राम प्रधान एवं युवा नेता पुरुषोत्तम डोभाल ने भी डोईवाला विधानसभा से अपनी दावेदारी ठोक दी है। डोभाल पूर्व में नगर पालिका चुनाव भी निर्दलीय लड़ चुके हैं। जहां हजारों की संख्या में उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोगों ने पसंद किया। क्षेत्र में उनकी साफ स्वच्छ छवि और युवाओं के साथ आपसी समन्वय उनकी मजबूती को बढ़ाता है।
ब्रेकिंग: कांग्रेस के हो सकते हैं “ओम”! अब होगी नरेंद्रनगर में कांटे की टक्कर
राजनीतिक दलों की ओर से लगातार बाहरी प्रत्याशी घोषित करने से आहत डोभाल ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय उम्मीदवार के रूप में दावेदारी ठोकी है। उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो डोईवाला क्षेत्र को डोईवाला से स्थानीय प्रत्याशी मिलेगा।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: इस पार्टी ने जारी की 21 प्रत्याशियों की सूची
डोभाल भाजपा में विभिन्न पदों पर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के वह करीबी माने जाते हैं। हमेशा जनता के बीच में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने वाले डोभाल के विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने से राजनीतिक दलों के स्थानीय समीकरण गड़बड़ा सकते हैं।