राजनीतिविविधहल्ला बोल

पंजाब में हुई ED रेड के बाद सियासत में हलचल! जानें क्या बोले CM 

पंजाब से मंगलवार सुबह एक बड़ी खबर सामने आई. ईडी ने राज्य में लगभग 10 जगहों पर छापेमारी की है. यह खबर तब ज्यादा बड़ी हो गई, जब पता चला की छापेमारी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के घर हुई है. ईडी ने मोहाली, लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब में दबिश दी.

बड़ी ख़बर: CM के रिश्तेदार के घर ED की रेड! 4 करोड़ की धनराशि जब्त 

ईडी ने मोहाली के एक निजी अपार्टमेंट में रेड मारी. यह रेड काफी लंबी चली. अपार्टमेंट के सेक्रेटरी ने बताया कि सुबह 8 बजे रेड शुरू हुई है. यहां ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ की टीम भी पहुंची है. वहीं दूसरी ओर लुधियाना के एक घर में रेड मारी गई. इसक साथ-साथ फतेहगढ़ साहिब के गांव बुगा कलां में कांग्रेस के सरपंच रनदीप सिंह के घर पर भी ईडी ने छापा मारा.

ब्रेकिंग: अखिलेश को बड़ा झटका! BJP में शामिल हुईं अपर्णा यादव

ईडी की टीम ने यहां पंजाब पुलिस को भी अंदर नहीं जाने दिया. बताया जा रहा है कि फतेहगढ़ साहिब मे कांग्रेस सरपंच की नजदीकियां पंजाब के कृषि मंत्री रनदीप सिंह काका से हैं. पंजाब में हुई ईडी रेड के बाद सियासत में हलचल मच गई है. पंजाब के सीएम चरणोजीत सिंह चन्नी ने कहा, ”पश्चिम बंगाल में जब चुनाव हुए थे तो ऐसे ही रेड हुई थी.

उत्तराखंड कांग्रेस के 45 प्रत्याशियों के नामों को लेकर बड़ी ख़बर! देखिए..

ईडी की रेड करवा कर दबाव बनाया जा रहा है. अब जब चुनाव आ गए हैं तो इनको ईडी की रेड याद आ गई है. ये सब दबाव हम झेलने के लिए तैयार है. कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को दबाने की कोशिश की जा रही है.  साल 2018 की किसी एफआईआर को आधार बनाकर ये रेड की जा रही है. तब तो मैं सीएम भी नही था.

उत्तराखंड: आज इन जिलों में बारिश या बर्फबारी की आशंका

पिछले दिनों में जो कार्यक्रम हुए है आप सब को पता है उसके बदले में अब ये पंजाब की कांग्रेस को और मुझे दबाने की ये सब कोशिश की जा रही है. ये सफल नहीं होगी. हम चुनाव को आगे बढ़ाएंगे. इसे विफल नहीं होने देंगे. हमारे मंत्रीयो और मुझे टारगेट किया जा रहा है. पंजाबी कभी दबते नही है मै ये बता देना चाहता हूं.”

ब्रेकिंग: दल-बदल, भ्रष्टाचार हरक सिंह की असली पहचान है: हरीश रावत

पंजाब की सत्ताधारी पार्टी पर रेड हुई तो विपक्ष को भी निशाना साधने का मौका मिल गया है. आप के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान ने कहा, ”कोई न कोई तो पुख्ता सबूत होंगे तभी ये छापे पड़े हैं. आप तो शुरू से ही कहती रही है कि सीएम के इलाके मे माईनिंग होती रही है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि मेरे कुछ मंत्री माईनिंग मे शामिल थे. हो सकता है कि कैप्टन साहब ने फाईलें दे दी हों. नाजायज माईनिंग में सीएम व उनके रिश्तेदार शामिल हैं. हम तो ये पहले से ही बोलते रहे हैं.”

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की अपडेट! जानें एक क्लिक में

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ”जो भी गलत काम करेगा उस पर कारवाई तो होगी ही. ये तो नवजोत सिद्धू ही कह रहे हैं कि हमारे मंत्री इसमें शामिल हैं. साल 2018 में जब ये केस शुरू हुआ था तो पंजाब कैबिनेट में बहुत शोर मचा था औऱ तब ये सामने आया था कि चन्नी इसमें शामिल हैं.पर सीएम चन्नी ने कहा था कि ये मेरे रिश्तेदार नहीं है. अगर कुछ गलत कुछ किया ही नही तो डर किस बात का है.”

उत्तराखंड: दर्दनाक हादसा! पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आए 3 लोग!

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि ईडी की रेड होने का यह मतलब नहीं कि वह मुजरिम है. जब तक ये साबित नहीं होता कि वह गिल्टी है. जिस पर रेड हुई है उसे एक्सप्लेन करना होगा.

अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि सबसे बड़ा रेत माफीया पंजाब का सीएम चन्नी है. करोड़ों रुपए का घोटाला किया है. कांग्रेस के विधायकों और मंत्रीयों ने सीएम चरनजीत ने हमेशा रेत माफीया को बचाया है. अब ये सारे जेल के अंदर जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button