
रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: विगत दस जनवरी की रुद्रपुर के गगन ज्योति बारात घर के पास प्रतिबंधित पशु की हत्या कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी सरगना व हिस्ट्रीशीटर ने रामपुर कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिया है।
अन्य आरोपी इस मामले में अभी फरार हैं इस मामले में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी बरामद कर लिया है उक्त मामले का खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने किया।
रुद्रपुर के गगनज्योति बारात के पास एक खाली पड़े खेत मे प्रतिबंधित पशु की हत्याकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में पुलिस ने इस मामले प्रयुक्त वाहन समेत दो लोगो को गिरफ्तार किया है जबकि 1 आरोपी ने रामपुर स्थित कोर्ट में सरेन्डर किया है। वही इस मामले में तीन अन्य आरोपी अभी फरार है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि इस मामले में गौ रक्षा दल के सदस्य द्वारा तहरीर सौंपी गई थी जिसमें थाना ट्रांजिट कैंप में मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया था जिसके बाद खुलासे के लिये टीमों का गठन किया था।
पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस आदि की सहायता से हौंडा सिटी कार को गदरपुर की ओर से तीन पानी होते हुए घटनास्थल आवास विकास क्षेत्र में आते हुए देखा था तथा घटनास्थल के आसपास के कैमरा में चार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा घटना करीब करते हुए पाया गया जिसके बाद पुलिस ने कार रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 25एक्स 0240 को तस्दीक किया।
जिसके बाद पता चला कि उक्त लोग गदरपुर क्षेत्र में किराए पर रहते हैं तथा मूल रूप से रामपुर जनपद के रहने वाले हैं। पुलिस ने जाफरपुर मोहल्ला मस्जिद वाली गली के पास रहने वाले अभियुक्त अयूब उर्फ हकला पुत्र मोहम्मद अहमद मूल रूप से मोहल्ला अगलका थाना स्वार जिला रामपुर निवासी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी में लिए गए अयूब द्वारा घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि उस दिन दोनों जानवरों को काटने की बाद अचानक पुलिस की गाड़ी देख कर बाकी अवशेष मौके पर छोड़ने व मांस को अफसर अली निवासी खिदरपुर रामपुर व शौलत अली निवासी खेमपुर जिला रामपुर के साथ मिलकर बेचने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने अफसर अली व शौलत अली को वारदात में शमिल वाहन समेत गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में सरगना व हिस्ट्रीशीटर दानिश ने रामपुर कोर्ट में सरेन्डर किया है तथा अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।