गरज के साथ बारिश की आशंका: मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में मानसून का दौर जारी है। प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। जहां बारिश से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिसके कारण कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।
आज प्रदेश के 7 जनपदों में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के अधिकांश स्थानों और शेष जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।