
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर आज मसूरी के भगत सिंह चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब की चन्नी सरकार का पुतला फूंका और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक! अपने CM को थैंक्स कहना
इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सुरक्षा में जो चूक हुई है उससे यह साबित होता है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने देश के प्रधानमंत्री की जान से खिलवाड़ व करने की कोशिश की है जिसकी निंदा भाजपाई ही नहीं बल्कि पूरा देश कर रहा है.. जिसको लेकर आज भगत सिंह चौक पर पंजाब कि कांग्रेस सरकार का पुतला फूंककर हम आज इसकी निंदा करते है।
Big ब्रेकिंग: PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक! आख़िर कैसे हुई..?
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा किया गया यह कृत्य तरस आता है कि कांग्रेस पार्टी देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कितने गंभीर हैं उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यों को देश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।