उत्तराखंड: यहां ड्यूटी के दौरान शराब पीकर चला रहा था वाहन! गिरफ्तार

चौकी डंगोली से दीपक जोशी की रिपोर्ट: पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी कपकोट/बागेश्वर के निर्देशन में* अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांकः *05-01-2022* को *भूपेंद्र मेहता ,चौकी प्रभारी डंगोली के नेतृत्व में* पुलिस टीम द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/वाहन चैकिंग ड्यूटी के दौरान कंधार बैरियर पर एक रोडवेज बस संख्या: UK07PA-2860 के चालक गोविंद नाथ निवासी डंगोली थाना बैजनाथ को शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए पाया गय।
जिस पर उक्त चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184,185,202,207 के तहत चालान कर गिरफ्तार किया गया। तथा वाहन को कब्जे पुलिस लिया गया। बस में बैठी सवारियों को उनके गंतव्य स्थान जाने के लिएअन्य दूसरे वाहन में बैठाया गया । वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु प्रेषित किया जा रहा है।