उत्तराखंड: मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट!

देहरादून: प्रदेश में कपकपाती ठंड और बर्फीली हवाओं का सितम जारी है. प्रदेश में कड़ाके की ठंड से एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज ( गुरुवार, 6 जनवरी) उत्तराखंड राज्य के कहीं-कहीं विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 2200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है.
ब्रेकिंग: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म! इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में कोहरा रहने की संभावना है. इसके अलावा राज्य में कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना है. जिसे देखते हुए विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक! अपने CM को थैंक्स कहना
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. देहरादून में आज अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं, आज मसूरी में अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.