उत्तराखंड

उत्तराखंड: यहां बना अफरातफरी और भगदड़ का माहौल! जानें कारण..

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट; निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के जनता इंटर कॉलेज जड़ सेक्टर में श्रम विभाग द्वारा लगा शिविर में ग्रामीणों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा सुबह 10:00 बजे से आयोजित होने वाले शिविर के तहत सुबह 6 बजे से ही क्षेत्रवासी आयोजन स्थल पर पहुंच चुके थे लेकिन दोपहर 3 बजे तक भी कोई सामान का वितरण नहीं किया गया लोगों को जगह-जगह स्थानों पर नाम लिखने को कहा गया तो जिसे जहां मौका मिला वही नाम लिखाने चला गया जिससे अफरातफरी एवं भगदड़ का माहौल बन गया।

इस दौरान मौके पर पहुची पुलिस ने मोर्चा संभाला. वही देखा जाये तो प्रशासनिक व्यवस्था कही दिखाई नहीं दी प्रशासन का सिस्टम पूरी तरह से फेल नजर आया श्रम विभाग का यह तुगलकी फरमान लोगों पर भारी पड़ेगा. इसका अंदेशा पहले से ही था क्योंकि श्रम विभाग द्वारा कोई ठोस कार्ययोजना सामान वितरण की नहीं बनाई गई थी जबकि पूर्व में कई लोग टोकन से वंचित रह गए थे।

आज भी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पर्चियां वितरित नहीं की गई थी ऐसे में भेड़ चाल भी दिखाई दी जहां से भी आवाज लगी कि नाम यहां लिखाने है लोग उधर ही दौड़ चले और देखते ही देखते तीन चार स्थानों पर नाम लिखने की होड़ मच गई लेकिन उनके नाम कहां एंट्री हैं उसके उनके पास कोई रिसीव भी नहीं है हालांकि इस बीच विधायक नवीन दुम्का लोगों को समझाने की लाख कोशिश करते रहे लेकिन लोगों में जबरदस्त जनाक्रोश स्थानीय विधायक के खिलाफ भी दिखाई दिया।

कई लोगों ने कहा कि विधायक श्री दुमका का कहना है कि आज 300 लोगों को सामान दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है तो आखिर ह 300 लोग कौन से होंगे क्योंकि कहीं भी लाइनिंग सिस्टम अथवा पर्ची सिस्टम था ही नहीं ऐसे में कुछ लोगों ने कहा कि यहां पर अंधा बांटे रेवड़ी अपन अपन को दे वाली कहावत चरितार्थ हो सकती है कुल मिलाकर श्रम विभाग का शिविर पूरी तरह से नाकामयाब और लोगों को परेशान करने वाला रहा लोग घंटों इंतजार करने के बाद नम आंखों के साथ मायूस होकर अपने घरों को लौटे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button