
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : छावनी परिषद लंढोर के मलिंगार प्रांगण में कांग्रेस प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को साल वितरित किए गए. प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के तहत आज लोगों को शाल वितरित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि वे लगातार लोगों की सेवा करती आ रही है और आज भारी संख्या में महिलाएं यहां आए हैं.
साथ ही उनका प्रयास होगा कि आज जितने भी लोग यहां पर आए हैं उनको शॉल वितरित किए जाएं. वहीं पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष महेश चंद ने कहा कि कड़ाके की ठंड में लोगों को फल वितरित करके गोदावरी थापली ने बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि कोई आगे भी इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे.