रानीपोखरी में देहरादून-ऋषिकेश को जोड़ने वाला पुल टूटा! SDRF मौके पर मुस्तेद
डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: पहाड़ों में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से जगह-जगह भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आज शुक्रवार को रानीपोखरी में देहरादून – ऋषिकेश को जोड़ने वाला पुल टूट गया। टिहरी: चंबा-ऋषिकेश राजमार्ग पर फकोट के समीप भारी बरसात के कारण सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे की आवाजाही ठप हो चुकी है।
उक्त सूचना मिलते ही SDRF की रेस्क्यू टीम एवम डीप डाइविंग टीम तत्काल मौके पर पहुच गयी है। पुल बीच से टूट गया और उस समय पुल पर चलायमान कुछ वाहन इसकी चपेट में आ गए है। SDRF द्वारा रेस्क्यू एवम राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।लोगो को सुरक्षा के दृष्टिगत घटनास्थल के नज़दीक जाने से रोका जा रहा है।
Back to top button