
डोईवाला (आशीष यादव):- 2022 नए साल कि शुरुआत हो गई है और नए साल की शुरुआत पर हर कोई चाहता है कि वह अपने परिवार के साथ साल की शुरुआत कर जमकर लुत्फ उठा पाए। मगर कोरोना के डर ओर पहाड़ों की रानी मसूरी में बिना होटल बुक किए आप मसूरी नहीं जा सकते। मसूरी की सारे होटल 25 दिसंबर से ही बुक हो चुके है। तो लोगो ने लच्छीवाला पार्क का रुख किया।
इसी कड़ी में पर्यटक स्थल लछीवाला में सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया, साल 2022 की शुरुआत हुई तो पर्यटक स्थल लछीवाला में भी जमकर पर्यटक पहुंचे और साल की शुरुआत करते हुए जमकर एंजॉय किया। बता दें कि पहले पर्यटक स्थल लच्छीवाला को करोड़ों की लागत से भव्य व सुंदर बनाया गया है, जिसे बच्चों के झूलों म्यूजियम व अन्य प्रकार की सुविधाओं से लैस किया गया है। जिसके बाद भारी संख्या में पर्यटक लच्छीवाला का रुख कर रहे हैं, और जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
लच्छीवाला में पर्यटक झुलो के अलावा, बोटिंग,म्यूजिक फाउंटेनइन, म्यूजियम, फोटो सेल्फी ज़ोन आदि लोगो के आकर्षक का केंद्र बन रहे है। नए साल का लुफ्त उठाने एक दिन में 3000 से ऊपर पर्यटक लच्छीवाला नेचर पार्क पहुंचे है। इस पार्क को बनने से सरकार की आमदनी में भी इजाफा हो रहा है।