उत्तराखंडराजनीति

बिग ब्रेकिंग: UPCL में प्रमोशन के बाद हुए ट्रांसफर स्थगित! MD ने दिए निर्देश

देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां, उत्तराखंड में tg2 से जेई पद पर प्रमोशन पाने वाले ऊर्जा निगम के अधिकारियों के हुए तबादलों को रोकने के आदेश दे दिए गए हैं. प्रबंध निदेशक की तरफ से फिलहाल इन स्थानांतरण को स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं. उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में हाल ही में tg2 से अवर अभियंता यानी जेई के पदों पर प्रमोशन के बाद स्थानांतरण किए गए थे.

ब्रेकिंग: आज BJP के कार्यक्रम में जमकर फैला रायता! देखिए Video

इन स्थानांतरण में मैदानी जिलों को प्रमुखता दिए जाने को देखते हुए यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव ने इन आदेशों पर रोक लगा दी है. जिसके बाद किए गए तबादलों को स्थगित करते हुए निर्देशित किया गया कि अब सभी मुख्य अभियंताओं द्वारा किसी भी तबादले को करने से पहले प्रबंध निदेशक कार्यालय से अनुमति लेनी होगी.

ब्रेकिंग: मुख्य सूचना आयुक्त व दो सूचना आयुक्तों की नियुक्ति! आदेश

दरअसल, ऊर्जा निगम में पहाड़ों से मैदान में जाने के लिए कर्मचारियों द्वारा विभाग पर जबरदस्त दबाव बनाया जा रहा है. इसे देखते हुए प्रबंध निदेशक ने यह फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि अपनी तैनाती मैदानी जिलों में कराने के लिए कई लोग राजनीतिक और अधिकारियों से संबंधों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी दबाव को देखते हुए प्रबंध निदेशक कार्यालय की तरफ से इस आदेश को दिया गया है.

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू! Omicron का धमाका! देखिए आंकड़ा

जानकारी के अनुसार करीब 176 पद जेई के तबादले किए जाने थे. जिसमें से कई जेई का स्थानांतरण मुख्य अभियंताओं द्वारा किया गया. ऐसे में क्षेत्रीय संतुलन को रखने के लिए अधिकारियों की तैनाती ठीक से करने की दिशा में इसे बड़ा कदम माना जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button