DIG गढ़वाल नीरू गर्ग ने दिए जांच के कड़े आदेश! पढ़िए पूरी ख़बर
DIG गढ़वाल नीरू गर्ग द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देश पर तहसील विकासनगर परगना पछवादून ईस्ट होप टाउन क्षेत्रान्तर्गत कथित भू-माफियाओं द्वारा निजी व राज्य सरकार की भूमि पर अतिक्रमण करने व अवैध कब्जा किये जाने के सम्बन्ध में जांच हेतु विशेष जांच दल (S.I.T.) का गठन कर शीघ्र वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें 👇
S.I.T. का नेतृत्व एसपी देहात देहरादून स्वतन्त्र कुमार द्वारा किया जायेगा जिसमें सीओ विकासनगर बीडी उनियाल, निरीक्षक विद्या भूषण नेगी देहरादून व उपनिरीक्षक बृजेन्द्र नैथानी रेंज कार्यालय को सम्मिलित किया गया है।
यह भी पढ़ें 👇
Back to top button