उत्तराखंड

बड़ी ख़बर उत्तराखंड: पार्क अधिकारियों की नज़र से ओझल हुआ नर बाघ!

पार्क अधिकारियों की नज़र से ओझल हुआ नर बाघ! बाघिन का भी रेडियो कॉलर हुआ बंद

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट:- रामनगर कॉर्बेट पार्क से लाकर राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में छोड़े गए नर नर बाघ पार्क प्रशासन की नजरों से ओझल हो गया है। इतना ही नहीं बाग इनका भी रेडियो कॉलर बंद होने की बात सामने आ रही है।

करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद राम नगर कार्बेट पार्क से राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में नर बाघ और मादा बाघिन को शिफ्ट किया गया था, लेकिन नर बाघ पिछले काफी समय से पार्क प्रशासन की नजरों से ओझल है नहीं नहीं नागिन की लोकेशन का पता लगाने के लिए उसके गले में लगाया गया रेडियो कलर के बंद होने की जानकारी सामने आ रही है।

ब्रेकिंग: नए साल का तोहफा! LPG गैस कीमतों में मिली बड़ी राहत

हालांकि इस मामले में पार्क प्रशासन के निचले से लेकर आला अधिकारियों तक किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया है। अधिकारियों को फोन तो लगाया गया मगर जिम्मेदार अधिकारियों ने फोन तक उठाने की जहमत नहीं उठाई सूत्रों की माने तो नर बाघ के अचानक गायब हो जाने से पाक महत्व में हड़कंप मचा हुआ है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: एक स्थान पर डटे इन आबकारी इंस्पेक्टरों का ट्रांसफ़र

आला अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं और इस मामले को छिपाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है सूत्रों के अनुसार नर बाघ को आखिर बाहर 23 दिसंबर को शीला वाली रेंज में देखा गया था इतना ही नहीं इन दिनों बाघ के अलावा वन्यजीवों के गिनती को लेकर अभियान चलाया गया है जिसके चलते बाग के गायब होने की बात सामने आ रही है।

ब्रेकिंग: अब उत्तराखंड का ये ज़िला भी बना नगर निगम। अधिसूचना जारी

बताते चलें कि पार्क प्रशासन द्वारा 24 दिसंबर 2020 में कॉर्बेट पार्क से एक बाघिन को राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में शिफ्ट किया गया था उसकी लोकेशन का पता लगाने के लिए उसके गले में रेडियो कॉलर भी लगाया गया था जबकि जनवरी 2021 को मोतीचूर रेंज में ही एक नर बाघ को शिफ्ट करते हुए उसका रेडियो कॉलर यहां बने बाड़े में ही छूट गया था।

इस दौरान भी पार्क प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई थी हालांकि समय बीतता चला गया और जिम्मेदार अधिकारियों ने इस मामले में पर्दा डाल दिया लेकिन नर बाघ के गायब हो जाने से पार्क प्रशासन की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button