उत्तराखंडकोविड-19

मौसम की ठंडाई! चुनाव की बजी शहनाई! कोरोना ने फिर ली अंगड़ाई

उत्तराखंड में फिर कोरोना की लहर आई! देखिए आज के लेटेस्ट आंकड़े.... 

देहरादूनः उत्तराखंड में ओमीक्रोन वैरिएंट के 4 मरीज मिल चुके हैं. जबकि, गुरुवार यानी 30 दिसंबर को 59 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि, 16 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए. वहीं, बीते 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 255 हो गई है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,940 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,31,059 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.98% है. उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,417 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है. उधर, उत्तराखंड में ओमीक्रोन वैरिएंट को लेकर अब हर कोरोना मरीज के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्णय लिया गया है.

गुरुवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 25 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा नैनीताल में 12, उधम सिंह नगर में 9 और हरिद्वार में 7 केस मिले हैं. उधर, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 2-2 मरीज मिले हैं. वहीं, उत्तरकाशी में एक मरीज मिला है. जबकि, पिछले 24 घंटे में अन्य जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस देहरादून में हैं. जहां 103 मरीज कोविड संक्रमित हैं. जबकि, रुद्रप्रयाग जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं है.

भारत में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron variant) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून इन दिनों प्रदेश में हॉट स्पॉट बन गई है. कोरोना के कम होते मामलों के बीच भी दून की चिंता कम नहीं हुई है. ऐसा एक दिन नहीं बीत रहा जब दून में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आ रहा. बल्कि बीच-बीच में मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. उस पर अब आमजन से लेकर सिस्टम तक बेपरवाह दिख रहे हैं.

दरअसल, दून शुरुआत से ही कोरोना का हॉट स्पॉट रहा है और अब भी सबसे ज्यादा मामले यहीं आ रहे हैं. 30 दिसंबर को राजधानी में कोरोना के 25 नए मरीज मिले हैं. वहीं, नए वेरिएंट ने उत्तराखंड के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है. उत्तराखंड में बीते दिनों मिले चारों ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो चारों लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उत्तराखंड फिलहाल ओमीक्रोन मुक्त है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि तीन संदिग्धों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के जरिए लैब में भेजे गए हैं.

उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य महकमा गंभीर हो गया है. यही वजह है कि अब स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में पॉजिटिव पाए जाने वाले कोरोना मरीजों के सैंपलों की अनिवार्य जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्णय लिया है. कई राज्यों में ओमीक्रोन के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. जबकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर में भी देहरादून ही प्रदेश में कोरोना का केंद्र होगा.

दरअसल, विदेशों के बाद अब देश के कई राज्यों में भी ओमीक्रोन के मरीज तेजी से सामने आ रहे हैं. इससे राज्य के स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में अभी केवल दून मेडिकल कॉलेज में ही जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है. यानि मामले बढ़ने पर लैब पर बोझ बढ़ना तय है. जिसको लेकर दून मेडिकल कालेज यानी दून अस्पताल ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.

दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष सयाना का कहना है कि जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच की प्रक्रिया में 6 दिन लगते हैं. उसके बाद ही जीनोम की रिपोर्ट आ पाती है. डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि जितने भी राज्य में पॉजिटिव केस आ रहे हैं, उनका जीनोम सिक्वेंसिंग किया जा रहा है. अभी फिलहाल तीन केस ओमीक्रोन के संदिग्ध लग रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने से लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट तक के समय को काउंट करता है. उदाहरण के लिए कोई मरीज एक तारीख को कोरोना पॉजिटिव मिलता है और उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट 10 तारीख को आती है. ऐसे में अगर शख्स 14 तारीख को आरटीपीआर टेस्ट करवाता है और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो स्वास्थ्य विभाग उसे निगेटिव मान लेता है.

उत्तराखंड में तेजी से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले एक हफ्ते की बात करें तो 212 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. अकेले देहरादून की बात करें तो 92 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये आंकड़े काफी हैं कि देहरादून में या फिर उत्तराखंड में किस तेजी से कोविड के मरीज सामने आ रहे हैं.

  • 22 दिसंबर को उत्तराखंड में 27 कोरोना मरीज मिले. जिनमें से 9 केस देहरादून में पाए गए.
  • 23 दिसंबर को उत्तराखंड में 39 कोरोना मरीज मिले. जबकि, देहरादून में 11 संक्रमित मिले.
  • 24 दिसंबर को उत्तराखंड में 27 कोरोना मरीज मिले. जबकि, देहरादून में 8 कोरोना संक्रमित मिले.
  • 25 दिसंबर को उत्तराखंड में 42 कोरोना मरीज मिले. जबकि, देहरादून में 21 मरीज मिले.
  • 26 दिसंबर को उत्तराखंड में 13 कोरोना मरीज मिले. जबकि, देहरादून से 6 केस सामने आए.
  • 27 दिसंबर को उत्तराखंड में 20 कोरोना मरीज मिले. जबकि, देहरादून में 12 कोरोना पॉजिटिव मिले.
  • 28 दिसंबर को उत्तराखंड में 44 कोरोना मरीज मिले. जबकि, देहरादून में 25 मामले सामने आए.

उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! बरहाल, जिस तेजी से उत्तराखंड में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष सयाना को अंदेशा है कि तीसरी लहर की दस्तक उत्तराखंड में हो चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button