
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने में करीब दो महीने बचे हुए हैं। इस बीच कांग्रेस राज्य की सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरी ताकत झोंक हुए हैं। लेकिन बुधवार को कांग्रेस की चुनावी तैयारियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ‘ब्रेक’ लगा दिया। हरीश रावत के किए गए कई ट्वीट से उत्तराखंड कांग्रेस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त व भारतीय निर्वाचन आयोग की टीम पहुंची जौली ग्रांट
आलाकमान की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर हरीश रावत को चुनाव प्रभारी बनाया गया था, लेकिन वह राज्य में कांग्रेसी नेताओं पर अपना प्रभाव जमा नहीं पा रहे हैं, या कहें चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ हरीश रावत का सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है। सूत्र
उड़ती पतंग के साथ हवा में उड़ गया शख्स! वीडियो वायरल
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्वीट के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में हुए घमासान के बाद हरीश रावत ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहां की पार्टी हाईकमान से बातचीत हुई है और उनसे मुलाकात करने मैं दिल्ली जा रहा हूं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि “मेरी सोशल मीडिया में पोस्ट दिल से कुछ शब्द कहे हैं बाकी आप लोग समझ सकते हैं। हरीश रावत ने कहा कि कदम कदम बढ़ाए जा कांग्रेस को मजबूत किए जा ” और इतना कहकर हरीश रावत सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।