उत्तराखंड: यहां SSP ने किए निरीक्षकों-उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर! लिस्ट देखें
Once again many inspectors and sub-inspectors have been transferred in the district.

रुद्रपुर: उत्तराखंड पुलिस से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में एक बार फिर कई निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर किये गये है। साथ ही प्रतीक्षा में पुलिस लाइन में बैठे कई निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों की थाना व चौकियों में नियुक्ति की गई है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 16 निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों के तबादले व नियुक्ति आदेश जारी करते हुए जल्द ही नवीन तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त व भारतीय निर्वाचन आयोग की टीम पहुंची जौली ग्रांट
जारी सूची अनुसार अरविंद बहुगुणा शिकायत प्रकोष्ठ से साइबर सेल, शंकर सिंह बिष्ट पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता, जूली राणा महिला प्रकोष्ठ से थाना ट्रांजिट कैंप, शंकर सिंह रावत थाना झनकैया से एसएसआई किच्छा, अशोक कुमार कांडपाल साइबर सेल से थाना काशीपुर, देवेंद्र सिंह मेहता एसओजी से थाना दिनेशपुर, मनोहर चंद चौकी प्रभारी गड़ीनेगी से प्रभारी चौकी मंडी भेजे गए।
उत्तराखंड: ऐसा क्या हुआ कि SP ने पुलिसकर्मी किए लाइन हाजिर? जानें
हरविंदर सिंह प्रभारी चौकी मंडी से प्रभारी चौकी पैगा, मनोज देव थाना आईटीआई से थाना झनकैया, अमित कुमार शर्मा प्रभारी चौकी पेगा से प्रभारी चौकी गढ़ीनेगी, सोनिका सत्यवती जोशी थाना कुंडा से थाना सितारगंज, उर्मिला पांडे सितारगंज से थाना कुंडा, अरविंद चौधरी थानाध्यक्ष कुंडा से एसआईटी पुलिस कार्यालय, प्रदीप नेगी पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष कुंडा भेजे गये है।
हरीश रावत ट्वीट: कहीं पंजाब न बन जाए उत्तराखंड! दिल्ली तलब..
वही निरीक्षक रमेश तनवार प्रभारी निरीक्षक बाजपुर से एसआईटी पुलिस कार्यालय और निरीक्षक भूपेंद्र सिंह बृजवाल पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बाजपुर नियुक्त किये गये है।