उत्तराखंड: मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया Yellow Alert
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम पल पल बंलता रहता है. उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके ठंड पड़ रही है. मौमस विभाग ने ठंड के लिहाज से प्रदेश के दो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौमस विभाग की माने तो हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले शीतलहर रहने की संभावना है. इसीलिए इन दिनों जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हरिद्वार और उधमसिंह नगर में जिले में आज (21 दिसंबर) घना कोहर रहने की भी पूरा संभावना है.
मौमस विभाग की माने तो उत्तयाखंड के सभी जिलों आज मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. उत्तयाखंड के मैदानी जिलों उधमसिंह नगर और हरिद्वार में कोहरा पड़ेगा. वहीं इन दोनों जिलों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. राज्य में कहीं-कहीं पर पाला पड़ने की संभावना भी है.
मौसम विशेषज्ञ खास जगह पर मौसम की चेतावनी जारी करने के लिए कई रंगों के कोड को दर्शाते हैं. चेतावनी कुछ दिनों तक विशेष क्षेत्र के मौसम पूर्वानुमान डेटा का विश्लेषण करने के बाद दी जाती है. येलो मौसम की चेतावनी बेहद खराब मौसम का संकेत होती है.
येलो के संकेत से मौसम के और भी बदतर होने का अनुमान लगाया जाता है. लोगों को रोजाना की गतिविधियों में बाधा पहुंचने के लिए सजग रहने को कहा जाता है. बाढ़ या भारी बारिश के दौरान भी इस तरह के अलर्ट जारी किए जाते हैं.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए भी 21 दिसंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है. गौरतलब है कि देश के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीते कई दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी ने उत्तराखंड के कई क्षेत्रों जैसे मसूरी, पिथौरागढ़ में तापमान को जीरो डिग्री के करीब पहुंचा दिया है.