उत्तराखंडराजनीति

विधायक शुक्ला ने किया 250 मीटर के 5 सीसी मार्गो का लोकार्पण

किच्छा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट :- विधायक राजेश शुक्ला ने विधायक निधि के 12.5 लाख रुपए की लागत से ग्राम प्रीतनगर में आंतरिक 250 मीटर के 5 सीसी मार्गो का लोकार्पण किया। सर्वप्रथम प्रीतनगर पहुंचने पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मनोज यादव व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप कुमार के नेतृत्व में विधायक राजेश शुक्ला का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की पुष्कर सिंह धामी सरकार लगातार समाज के हर वर्ग के हित में विकास योजनाओं को संचालित कर प्रदेश को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कहा कि किच्छा के विकास में विभिन्न ऐतिहासिक योजनाओं की स्वीकृति के बाद अब धरातल पर कार्य होने से किच्छा विकास के नए आयाम पर पहुंचने को उत्सुक है। किच्छा में एम्स की स्वीकृति किच्छा के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क हर क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखते हुए जनता की सेवा कर रहे हैं। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा और जनता एक बार फिर विकास की सोच रखने वाली भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाएगी।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी, राम कुमार पांडे, अंकित सिंह, जसवीर सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपा राय, राम कुमार मिश्रा, नवजोत सिंह, आशू कुमार, कुलदीप कुमार, सतनाम सिंह, सतवंत सिंह, राजकुमार, विनोद, महेंद्र, महादेव, भजनलाल, राजेश कुमार, पंकज कुमार, रोहित, सुरेंद्र, प्रकाश, चंदन, मालती देवी, आरती देवी समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button