उत्तराखंडवीडियो

उत्तराखंड: यहां 20 फीट गहरी खाई में गिरी मैक्स! दो घायल, चालक फरार

श्रीनगर गढ़वाल से भगवान सिंह की रिपोर्ट:

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं पौड़ी श्रीनगर राजमार्ग पर गंगा दर्शन मोड़ पर हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर गाड़ी खाई में गिरी, बड़ा हादसा होने से टला, गाड़ी में सवार दो लोगों को आई हल्की-फुल्की चोटें पुलिस रेस्क्यू में जुटी।

गंगा दर्शन बैंड के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसकी चपेट में आने से वॉक पर निकला एक व्यक्ति घायल हो गया. जबकि, वाहन सवार एक युवक भी घायल हुआ है. गनीमत रही कि वाहन ढलान में पेड़ पर जाकर रुक गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं, हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है.

ब्रेकिंग उत्तराखंड: छात्र-छात्राओं के खातें में आएंगे 12-12 हजार रुपए

जानकारी के मुताबिक, आज देर शाम श्रीनगर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. अगर वाहन के सामने पेड़ न आता तो वाहन दो लोगों समेत गहरी खाई में जा गिरता. दरअसल, आज शाम करीब 5 बजकर 45 मिनट पर एक मैक्स वाहन गंगा दर्शन बैंड के पास अनियंत्रित हो गया. जिसकी चपेट में 59 वर्षीय वीरेंद्र आ गए. जिसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, मैक्स 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा.

ब्रेकिंग: उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने जारी की स्कूलों में छुट्टियों की लिस्ट

इस हादसे में मैक्स सवार एक व्यक्ति भी घायल हो गया. जबकि, श्रीकोट निवासी चालक मधुसूदन रतूड़ी मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस की टीम ने घायल का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला. साथ ही वाहन के चपेट में आए वीरेंद्र के साथ उसे भी 108 के जरिए बेस अस्पताल भर्ती किया गया. जहां पर दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है.

ब्रेकिंग: उत्तराखंड पुलिस में हुए CO के बंपर ट्रांसफर! लिस्ट देखें

श्रीनगर सीओ श्याम दत्त नौटियाल ने बताया कि पुलिस को गंगा दर्शन मोड़ पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स घटनास्थल पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया. उन्होंने बताया कि वाहन चालक हादसे के बाद फरार है. फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है. वहीं, उन्होंने घटना की जांच कराने की बात कही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button