
रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए उत्तराखंड के सभी विधानसभा क्षेत्रों से जुटेगें कार्यकर्ता_
डोईवाला (आशीष यादव):- विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी पूरी तरह तेज हो गयी है। सभी दलों के केंद्रीय नेताओं के उत्तराखंड दौरे लगातार जारी हैं। 16 दिसम्बर को कोंग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी उत्तराखंड आ रहे हैं, जहां देहरादून में एक विशाल विजय सम्मान रैली को सम्बोधित करेंगे। रैली को ऐतिहासिक व सफल बनाने के लिए कॉंग्रेस नेताओं में लगातार बैठकों का दौर जारी है।
रैली को लेकर डोईवाला में भी एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी की रैली को सफल बनायें जाने की अपील की गई। ओर कार्यक्रम तैयारियों की रूप रेखा बनाई भी गयी। इस दौरान दिल्ली से पहुंचे उत्तराखंड कोंग्रेस जिला प्रभारी सुमेश शौकीन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कॉंग्रेस पूरी तरह तैयार है। राहुल गांधी को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
बता दें कि राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए डोईवाला विधानसभा को कई सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें कार्यकर्ताओं को बसें ले जाने की भी जिम्मेदारी दी गयी है, रैली में डोईवाला विधानसभा से लगभग पांच हजार लोगों के रैली में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
बैठक में हीरा सिंह बिष्ट, जिला प्रभारी सोमेश शौकीन, जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी, एसपी सिंह, ईश्वर चंद पाल, राजवीर खत्री, मोहित उनियाल, अब्दुल रज्जाक, बुधदेव सेमवाल, इंदरजीत, अश्वनी बहुगुणा,,भारत भूषण, जसवंत सिंह, संजय खत्री, राहुल सैनी, अब्दुल कादिर, रणजीत सिंह, मोहित नेगी, सावन राठौर, आरिफ अली, संगीता तोमर आदि मौजूद रहे।