डोईवाला: बिजली के पोल लगाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

डोईवाला (आशीष यादव):- महिला उत्थान समिति ने डोईवाला नगर पालिका के वार्ड नंबर 19 में बिजली के खंम्बे लगाने की मांग को लेकर विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। महिला उत्थान समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 19 में विधुत विभाग ने बिजली के पोल घरों से अधिक दूरी पर लगाये हैं, जिसकी वजह से बिजली तार लटके हुवे हैं। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसके साथ ही शॉर्ट सर्किट का खतरा भी बना रहता है।
महिला उत्थान समिति की अध्यक्षा शबाना ने बताया कि इस समस्या को लेकर हमने पहले नगर पालिका ने ज्ञापन दिया था, पर उस पर कोई कार्यवाही ना होने की वजह से आज विद्युत विभाग को ज्ञापन देने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीँ उन्होंने शीघ्र विधुल पोल लगाए जाने की मांग की है। ताकि हादसे से बचा जा सके। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में शाहिस्ता, शबाना अंसारी, माधुरी, नजमा अंसारी, राव शमा, जेबुन्निसा, मुनीबा, सहिना, रेशमा, रानी, हिना कौसर, सकीना, साईना आदि मौजूद रही l