तमिलनाडु हादसे में शहीद सीडीएस बिपिन रावत को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

डोईवाला ( आशीष यादव):- डोईवाला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय मे तमिलनाडु के कुन्नूर हादसे मे शहीद सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर मे सेना का हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। जिसमें सीडीएस विपिन रावत सहित 14 लोग सवार थे, जिसमें 13 लोग शहीद हो गये।
हादसे मे सीडीएस जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित उनका स्टाफ मौजूद था। इससे प्रदेश सरकार ने भी तीन दिन के राजकीय शोक के आदेश दिए हैं। और पूरे भारत मे शोक की लहर है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान कॉंग्रेस ने कहा कि ये घटना पूरे देश ओर प्रदेश के लिए दुख की घटना है। इस दुख की घड़ी में हम सभी शहीदों के परिवार के साथ खड़े है। जो लोग इस घंटना में शहीद हुए है, हम उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान कोंग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी, संगीता तोमर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी, कांग्रेस ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत सिंह, मनोज नौटियाल, राजवीर खत्री, कॉंग्रेस वरिष्ठ नेता अब्दुल रज्जाक, अब्दुल कादिर, नईम अहमद, अजय रावत, जसवंत सिंह, उस्मान अली, करतार नेगी, बलविंदर सिंह, राहुल सैनी, संजय खत्री, गोपाल शर्मा आदि कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।