उत्तराखंड
औली ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर! दीदार करने पहुंचे हजारों पर्यटक

रिपोर्ट विनय उनियाल: श्री बद्रीनाथ धाम मे जहाँ बीती रात्रि से लगातार बर्फबारी हो रही है वहीं विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली में सुबह से हिमपात होना शुरू हो गया था जो लगातार जारी है।
औली की स्कीइंग ढलानों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़नी शुरू कर दी है। औली में जीएमवीएन कैम्पस व पार्किंग एरिया में अब तक एक से डेढ़ इंच तक बर्फ जम चुकी है। वीकेंड पर बर्फ का दीदार करने के लिए हजारों पर्यटक औली पहुंच चुके थे।
रविवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदलने के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश के साथ पूरा सीमावर्ती क्षेत्र में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है।