उत्तराखंड
बड़ी ख़बर: DGP अशोक कुमार के आदेशों पर दारोगा निलंबित! ये है वजह

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस महकमे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जहां उत्तराखंड पुलिस विभाग से ऐसी खबर सामने आई है, जहां एक दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। जी हां जानकारी के अनुसार जाँच में लापरवाही बरतना दारोगा को भारी पड़ गया। DGP अशोक कुमार ने मामलें का संज्ञान लिया।
दरअसल लापरवाही बरतने वाले दारोगा सनोज कुमार को निलंबित कर दिया है। SP सिटी से मामलें की निष्पक्ष जाँच करवाने के लिए SSP देहरादून को निर्देशित किया है। स्कूटी से टक्कर मार किया था चोटिल, उपचार के दौरान मौत हुई थी।।
इस मामलें में परिजनों ने आरोपियों का CCTV वीडियो भी उपलब्ध करवाया था। बावजूद जाँचधिकारी ने बरती लापरवाही नहीं हुई अभी तक अरेस्टिंग।।