उत्तराखंड: IAS दीपक रावत बने कुमाऊं के नए कमिश्नर! आदेश जारी
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले शासन द्वारा तबादले किए जा रहे हैं, तो वही दूसरी और उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व में नैनीताल के जिलाधिकारी रहे आईएएस दीपक रावत को कुमाऊं कमिश्नर की जिम्मेदारी दे दी गई है। माना जा रहा है कि वह गुरुवार तक पदभार ग्रहण कर लेंगे। दीपक रावत की कार्यशैली किसी से छिपी नहीं है। उन्हें जनता भी खासा पसंद करती है। वह फेसबुक पर काफी चर्चित रहते हैं।
बता दें कि उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) और पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) के एमडी दीपक रावत को कुमाऊं का नया कमिश्नर बनाया गया है। इससे पहले भी दीपक रावत कुमाऊं कमिश्नर पद को कार्यवाहक तौर पर संभाल चुके हैं। ये तब हुआ था जब वह नैनीताल के जिलाधिकारी थे। गौरतलब है कि यूट्यूब पर भी उनकी अच्छी-खासी फॉलोइंग है।
वह लगातार लोगों के बीच में सक्रिय रहते हैं। आईएएस दीपक रावत के व्यवहार को भी हर कोई पसंद करता है। बता दें कि पहले से ही ये माना जा रहा था कि उन्हें वर्तमान के पदों से मुक्त कर दिया जाएगा। मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार खबरें ये भी आई थी कि शायद दीपक रावत को किसी बड़े जिले में जिम्मेदारी दी जा सकती है। मगर अब उन्हें कुमाऊं कमिश्नर बना दिया गया है। जिसका आदेश भी जारी हो गया है।
शासन द्वारा जनहित में आपको प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल एवं निदेशक, उरेड़ा के पदभार से अवमुक्त करते हुए आयुक्त कुमायूँ मण्डल एवं निदेशक आर.एस. टोलिया, उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है. शेष पदभार यथावत रहेंगे।