Breaking: सतपाल महाराज का केसर के बीच हो सकती है कड़ी टक्कर

रिपोर्ट भगवान सिंह चौबट्टाखाल विधानसभा: पौड़ी जिले विधानसभा चौबट्टाखाल पहले से ही हॉट सीट मानी जाती है। विधानसभा चोहटन में जहां बीजेपी के कद्दावर नेता सतपाल महाराज को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने इस बार सतपाल महाराज को टक्कर देने के लिए भारी भरकम केसर सिंह नेगी को चुना है।
कटा टिकट तो वजह जानने दिल्ली रवाना हुए कांग्रेस प्रत्याशी मोहित
माना जाता है कि अब विधानसभा चौबट्टाखाल में केसर सिंह नेगी व सतपाल महाराज के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है ।
कॉन्ग्रेस विधानसभा चौबट्टाखाल में महाराज के विरुद्ध लड़ने के लिए प्रत्याशी की तलाश कर रही थी जो कि महाराज को पटकनी दे सके।
ब्रेकिंग: आखिरकार किशोर उपाध्याय ने ज्वाइन की बीजेपी
कांग्रेस ने केसर सिंह नेगी पर भरोसा जताते हुए केसर सिंह नेगी को मैदान में उतारा है ।अब यह देखना है कि विधानसभा चौबट्टाखाल में किसकी जीत होती है?