उत्तराखंडस्वास्थ्य

NOPRUF-टि्वटर पर चलाएगा “हैशटैग रिस्टोर OPS लाइक राजस्थान” महाअभियान

NOPRUF will run "Hashtag Restore OPS Like Rajasthan" campaign on Twitter

देहरादून: उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF), उत्तराखंड की आनलाइन गूगल मीट आयोजित की गयी। बैठक में राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली किए जाने के एेतिहासिक निर्णय का स्वागत किया गया तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उनकी सरकार का आभार प्रकट किया गया।

ब्रेकिंग: ISBT चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज! DGP ने किया निलंबित! जानें..
संयुक्त मोर्चा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने बताया कि राजस्थान सरकार के पुरानी पेंशन बहाली के निर्णय तथा उत्तराखंड में भी उसी प्रकार पुरानी पेंशन बहाली लागू करने की आवाज बुलन्द करने के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत के आवाह्न पर 27 फरवरी 2022 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक टि्वटर पर “#RestoreOPS_likeRajasthan” महाअभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस टि्वटर महा अभियान में प्रदेश के समस्त 80,000 एनपीएस कार्मिक बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करेंगे। बैठक में वक्ताओं ने उत्तराखंड की सरकार से अनुरोध किया कि राजस्थान सरकार की तरह ही उत्तराखंड राज्य में भी पुरानी पेंशन बहाली तत्काल की जाए, ऐसा न होने की स्थिति में समस्त एनपीएस कार्मिक राज्य में एक महा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

आगे डॉ० पसबोला ने बताया कि इस अवसर पर प्रान्तीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, अध्यक्ष अनिल बडोनी, उपाध्यक्ष (महिला) योगिता पन्त, रश्मि गौड़, शशि चौधरी, डॉ० आरती पाठक, डॉ० नावेद आजम, डॉ० मारूफ, डॉ० विनोद रावत, डॉ० नीरज कोहली, रजनी रावत, नवीन सैनी, पूरन फरस्वान, एम. एम. भट्ट, माखन सिंह, शंकर भट्ट, नरेश भट्ट आदि इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button