दुर्घटना: कार और ट्रक की भिड़ंत में कार के उड़े परखच्चे! 2 घायल
Accident: In the collision of car and truck, the car flew away! 2 injured

Accident: In the collision of car and truck, the car flew away! 2 injured
कार सवार व ट्रक सवार दोनो सुरक्षित प्राथमिक उपचार हेतु भेजा जिला चिकित्सालय
हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी से आगे ऊंचापुल ढलान के पास दिल्ली से हरिद्वार की ओर सड़क पर एक ट्रक और एक कार की टक्कर हो गई जिसमें कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हाईवे पर रॉन्ग साइड ओवरटेक करने के चलते कार की डम्पर से ठक्कर हो गई। इस दौरान कार मे सवार दो युवक घायल हो गए।
बड़ी ख़बर: PM से मिले CM धामी, जानिए क्या रहा खास! इन मुद्दों पर हुई चर्चा
ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी एच0सी0 प्रदीप कुमार सिंह कांस्टेबल रितेश कुमार व आरक्षी चालक जितेंद्र कुमार तत्काल मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को सुरक्षित किनारे करते हुए प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया व दोनों वाहनों को पब्लिक के सहयोग से सड़क से किनारे कर आवागमन को सुचारू चलाए जाने हेतु व्यवस्थित किया।
Big News: चुनावों से पहले BJP ने इनको सौंपी ये अहम जिम्मेदारी! देखें…
मौके पर डुयटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें कार से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही, दोनों वाहनो को किनारे कर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास पुंडीर ने बताया कि गुरुकुल कांगड़ी स्थित हाईवे पर ज्वालापुर से हरिद्वार की तरफ जा रहे ट्रक को रॉन्ग साइड से ओवरटेक करने के चक्कर मे फिएट पुंटो कार ट्रक से जा टकराई। जिस कारण कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
सावधान: उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कदम! 24 घंटे में मिले इतने नए संक्रमित
इस दौरान कार मे सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर डुयटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी एच.सी. प्रदीप कुमार सिंह कांस्टेबल रितेश कुमार व आरक्षी चालक जितेंद्र कुमार तत्काल मौके पर पहुचे और दोनों को सकुशल कार से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भर्ती कराया।
Big Update: उत्तराखंड! अगले 48 घंटे बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि का Yellow Alert
साथ ही दोनों वाहनों को किनारे खड़े करा कर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों व राहगीरों द्वारा यातायात पुलिस कर्मियों के कार्य की प्रशंसा की गई।