उत्तराखंड: यहां चौकी इंचार्ज और सिपाही पर गिरी गाज! सस्पेंड
Uttarakhand: Here the outpost incharge and constable fell on the sly! Suspend

Uttarakhand: Here the outpost incharge and constable fell on the sly! Suspend
उत्तराखंड: यहां स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़
रुद्रपुर- एसओजी द्वारा कुछ दिन पूर्व जसपुर के पतरामपुर चौकी क्षेत्र के तीरथ नगर भोगपुर नंबर 3 में यूरिया से कच्ची शराब बनाने का भंडा फोड़ किया था। टीम द्वारा मौके से 180 लीटर शराब बरामद किया था। साथ ही 3000 हजार लीटर लहन नष्ट किया था। अब एसएसपी मंजू नाथ टीसी द्वारा मामले को गंभीरता से लिया है।
उत्तराखंड: आबकारी विभाग में प्रमोशन! आदेश जारी
उन्होंने मामले में लापरवाही बरते वाले चौकी इंचार्ज पत रामपुर पूरन आग्री और सिपाही संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने ने कहा की इस तरह के मामले में अगर कोई भी पुलिस कर्मी या अधिकारी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Job: पंजाब नेशनल बैंक में इन पदों पर आई भर्ती