उत्तराखंड

जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा—दो जगहों से 14 गिरफ्तार, हजारों की नकदी बरामद

रिपोर्टर गौरव गुप्ता

लालकुआं। दीपावली पर्व के मौके पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व मे दौराने गस्त चैकिंग के दौरान काररोड बिन्दुखत्ता से हरेंद्र सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी काररोड बिन्दुखत्ता उम्र 42 वर्ष, रूप सिंह पुत्र नन्दन सिंह नि0 काररोड बिन्दुखत्ता उम्र 35 वर्ष, सुरेन्द्र सिंह पुत्र मोहन सिंह लालकुआँ उम्र 32 वर्ष को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया मौके पर फड़ से 14100 रुपया व 52 ताश के पत्ते बरामद किये गये ।

जिसके आधार पर अभियुक्तगंणो के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में सार्वजनिक जुआ अधिनियम में मु0अ0सं0 – 219/25 धारा 13 जुआ अधि0 का अभियोग पंजिकृत किये गये है। उन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल प्रह्लाद सिंह, कुबेर राणा, राजेश, कमल बिष्ट शामिल थे इसके अलावा चैकिंग के दौरान बिन्दुखत्ता निवासी चन्दन सिंह राणा के खेत में बने मकान के बाहर जुआ खेलते हुए मुख्य रूप से महेश सिंह पुत्र गुसाईं सिंह राय निवासी राजीवनगर प्रथम बिन्दुखत्ता उम्र- 40 वर्ष, चन्दन सिंह राणा पुत्र स्व0 हीरा सिंह राणा निवासी उपरोक्त उम्र- 47 बर्ष ,उमेश चन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र निवासी उपरोक्त उम्र 33 वर्ष, मुकेश कुमार पुत्र ललित राम निवासी उपरोक्त उम्र0 30 वर्ष, प्रमोद कुमार कोहली पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी संजयनगर तृत्तीय बिदुखत्ता उम्र- 38 वर्ष, मोनू कुमार पुत्र गणेश राम निवासी संजयनगर तृत्तीय बिन्दुखत्ता उम्र0- 30 वर्ष, गंगा सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह शाही निवासी संजयनगर प्रथम उम्र- 35 वर्ष, सूरज कुमार पुत्र किशन राम निवासी संजयनगर तृत्तीय बिन्दुखत्ता उम्र- 28 वर्ष को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया मौके पर फड़ से 11150/- रुपया व 52 ताश के पत्ते बरामद किये गये ।

जिसके आधार पर अभियुक्तगंणो के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में सार्वजनिक जुआ अधिनियम में मु0अ0सं0 – 220/25 धारा जुआ अधि0 का अभियोग पंजिकृत किये गय है, इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जोगेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, कांस्टेबल तरण मेहता, दिलीप कुमार और प्रहलाद सिंह शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button