उत्तराखंडहल्ला बोल

उत्तरकाशी में मुस्लिम परिवारों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नुमाइंदा ग्रुप ने उठाई आवाज़! CM से की ये मांग

Represented group raised its voice against the harassment of Muslim families in Uttarkashi! This demand from CM

Represented group raised its voice against the harassment of Muslim families in Uttarkashi! This demand from CM

देहरादून से शगुफ्ता परवीन : जनपद उत्तरकाशी में मुस्लिम परिवारों के उत्पीडन के खिलाफ नुमाइंदा ग्रुप ने आवाज उठाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इसके लिए ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता रजिया बेग ने एसएसपी को भी शिकायती पत्र सौंपा है।

बड़ी ख़बर : ऐसे शिक्षकों पर होगी ये कार्यवाही: मंत्री डा. धन सिंह

सीएम को भेजे गए ज्ञापन में लिखा है कि जनपद उत्तरकाशी के पुरोला में समुदाय विशेष के खिलाफ स्थानिय लोगों द्वारा वहाँ पर बसे परिवारों को जबरन भगाये जाने के मामले तमाम फेसबुक व्हाट्सएप विभिन्न समाचार में आये दिन प्रसारित हो रहे है। जिस वजहा से समुचे उत्तराखण्ड में अल्प संख्यक समुदाये मे भय का माहौल बन गया है।

इस घटना को लेकर अल्प संख्यक समुदाय बहुत गम्भीर है और राज्य के सद्भाव को कुछ शरारती तत्व द्वारा खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। इस सम्बन्ध नुमाइंदा ग्रुप उत्तराखण्ड / द्वारा दिनांक 30/05/2023 को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को पूर्व में दिया गया।

Breaking : इस विभाग में अधिकारियों के Transfer

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये बयान से ज्ञात हुआ कि जो भी व्यक्ति राज्य का महौल खराब करेगा उससे सख्ती से निपटा जायेगा। पुरोला के स्थानिय शरारती तत्व एवं बंजरग दल के लोगों का पुलिस द्वारा नाम मात्र चालान किया गया। जब की बंजरग दल एवम शरारती तत्व द्वारा कानून को अपने हाथ में लेते हुए सारेआम दुकानो एवं मकानों में तोड़फोड़ करते नज़र आ रहे। दुकानो और मकानों पर छोड़ कर भाग जाने के नोटिस भी चस्पा कर रहे हैं।

ब्रेकिंग : ये क्या बोले EX CM त्रिवेन्द्र! ज़रा आप भी सुनिए..

अत : पुन : अनुरोध है कि राज्य की फिजाओ को खराब करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। गलत परम्पराओं को स्थापित करने वाले बंजरग दल व सरर्ती तत्व पर सख्ती से कार्यवाही की जाये, ताकि आपसी भाईचारा बना रहे।

वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता रजिया बेग ने मामले में कहा कि प्रदेश में माहौल खराब न हो इसकी गम्भीरता को समझते हुए कानून व्यवस्था को अपने हाथों में लेने वाले बंजरग दल एंवम अन्य शरारती तत्वो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाने की आवश्यकता है।

उत्तराखंड: घर, मंदिर, चार दोस्त, शराब, कार और फिर शव! जांच में जूटी पुलिस

उन्होंने सीएम से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का अनुराध किया है और पहाड़ों में रहने वाले मुस्लिम अल्प संख्यक समुदाये कीजान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button