उत्तराखंड
Breaking : धानमिल में बंगाली डाक्टर चला रहा था अवैध क्लीनिक! छापे की सूचना पर फरार
Breaking : Bengali doctor was running illegal clinic in Dhanmil!

Breaking : Bengali doctor was running illegal clinic in Dhanmil!
रिपोर्ट -गौरव गुप्ता – हल्द्वानी: शहर में इन दिनों झोलाछाप डाक्टरों की धरपकड़ को प्रशासनिक टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। अब तक शहर में आधा दर्जन फर्जी चिकित्सकों और क्लीनिक संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
बड़ी ख़बर : धामी सरकार ने किया इस बोर्ड का गठन! देखिए
मंगलवार को भी सिटी मजिसट्रेट ने धान मिल चौराहे स्थित एक बंगाल डाक्टर के क्लीनिक पर छापा मारा, मगर छापेमारी की भनक लगते ही डाक्टर मौका पाकर फरार हो गया!
ब्रेकिंग: सरकारी विभाग में ट्रांसफर पर बड़ा अपडेट! जानें..
हलांकि उसकी धरपकड़ के लिए प्रशासनिक अमला जुट गया है, क्लीनिक को सील कर दिया गया है।