अपराधउत्तराखंड

शर्मसार: ड्यूटी कर घर जा रही युवती से हैवानियत! मुकदमा दर्ज

Shameful: On the way from Lalkuan to Bindukhatta, the scumbag misbehaved with the girl! filed a lawsuit

Shameful: On the way from Lalkuan to Bindukhatta, the scumbag misbehaved with the girl! filed a lawsuit

रिपोर्टर गौरव गुप्ता लालकुआं: लालकुआ में हल्द्वानी से ड्यूटी कर बिंदुखत्ता को साइकिल द्वारा जा रही युवती को अज्ञात युवक ने रास्ते में दबोच कर जबरन बलात्कार करने का प्रयास किया, तथा मारपीट करते हुए शरीर में कई स्थानों पर दांत काट दिए, जिससे युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई, मामले में पुलिस ने विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

ब्रेकिंग: धामी सरकार का बजट पेश! पढ़िए मुख्य बिंदु..
यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के इंद्रानगर प्रथम निवासी युवती हल्द्वानी में किसी कंपनी में प्राइवेट जॉब करती है, गत शाम लगभग 8 बजे लालकुआं से अपनी साइकिल द्वारा वह हल्द्वानी स्टोन कंपनी से होते हुए भगवती मंदिर के बीच सड़क में जा रही थी तभी मोटरसाइकिल से उसके पीछे से आए एक युवक ने उसे जबरन रोक कर सड़क के किनारे झाड़ियों में ले जाकर डरा धमका कर बलात्कार का प्रयास किया, तथा शोर मचाने पर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास भी किया, इतना ही नहीं उक्त बदमाश ने युवती के शरीर में कई जगह दांत से नोच दिया इसी दौरान मौके पर कुछ लोगों के आ जाने पर युवक भाग गया।

उत्तराखंड: तहरीर पर मुकदमा दर्ज न होने से हताश युवक ने खाया जहर

इस दौरान उसकी चप्पल वही छूट गई, तथा युवती ने उक्त बदमाश की मोटरसाइकिल का नंबर भी नोट कर दिया, जिसके बाद कोतवाली में पहुंची युवती ने तहरीर देते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई, जिस पर कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 376, 506, 511 और 354 (घ) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

किच्छा: आयुषी और सागर ने क्वालीफाई NEET PG की परीक्षा

इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, और पुलिस को उक्त बदमाश के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button