उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022

Politics!हलचल:तो कौन बनेगा उत्तराखंड का CM?जानें क्या बोले प्रीतम?

Politics! Bustle: ..then who will be the CM of Uttarakhand? Know what Pritam said.?

देहरादून: उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान खत्म हो गया है। बीते दिनों उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अपने एक इंटरव्यू में बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला बोलते हुए बेबाकी से अपनी बात रखी है। हरीश रावत ने अपने इस इंटरव्यू के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर पलटवार भी किया।

बिग ब्रेकिंग: कांग्रेस के दिग्‍गज नेता हरीश ने EVM पर दिया बड़ा बयान..

कुछ दिन पहले हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की जनता बहुत समझदार है वो अच्छी तरह से जानती है की हम उनकी पूंजी है। वहीं अगर नतीजों में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिला तो कौन मुख्यमंत्री होगा इस सवाल के जवाब में रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा ये पार्टी तय करेगी।

देहरादून: गांधी पार्क के बाहर सड़क पार करते दिखे सुपरस्टार अक्षय कुमार!

दरअसल, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि उत्तराखंड में कांग्रेस अगर सत्ता में आई, तो मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने खुलकर हरीश रावत के नाम का ऐलान कर दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए टम्टा ने कहा, ‘लड़ाई में जो सेनापति होता है, हार और जीत की ज़िम्मेदारी उसी की होती है।

ब्रेकिंग: कैसे हरीश रावत ने शादी समारोह में अतिथियों को खिलाई तलकर आलू कि टिक्कियां”

इस चुनाव में कांग्रेस के कमांडर इन चीफ हरीश रावत थे और हैं। कांग्रेस जीतकर सरकार बना रही है, तो ताज भी उनके सिर पर ही सजेगा। मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस में कोई विवाद है कि हरीश रावत के अलावा कोई और विकल्प हो भी सकता है।

ब्रेकिंग: BJP में अंदरूनी कलह खुलकर आई सामने! कईयों ने दिया इस्तीफा

प्रीतम बोले, ‘ऊपर से तय होगा नाम’
इस सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के बारे में फैसला हाईकमान करेगा और पार्टी का जो भी निर्णय होगा, उसे सब स्वीकार करेंगे। प्रीतम सिंह ने खुद को पार्टी का सिपाही बताते हुए यह भी कहा कि उन्होंने दी गई भूमिकाएं शिद्दत से निभाईं। इधर, उत्तराखंड में कांग्रेस की जीत को लेकर अनुमान देते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस 40 से 45 सीटें जीतकर बहुमत हासिल करेगी और सरकार बनाएगी।

ब्रेकिंग: BJP में अंदरूनी कलह खुलकर आई सामने! कईयों ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड में इस बार 65.37 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग ने मतदान के फाइनल आंकड़े जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड में सोमवार को कुल 65.37 फीसदी मतदान हुआ। मतदान के आंकड़ों के विश्लेषण से एक खुलास और हुआ कि ​अधिकतर राज्यों में पुरुष ज्‍यादा मतदान करते हैं, लेकिन उत्तराखंड में महिलाओं ने वोटिंग में पुरुषों को पछाड़ दिया। महिलाओं की वोटिंग का आंकड़ा पुरुषों की तुलना में 4.60 फीसदी ज्‍यादा रहा। चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड में 62.60 फीसदी पुरुष अपने उम्मीदवार के लिए वोट डालने के लिए ईवीएम तक पहुंचे तो 67.20 फीसदी महिला वोटरों ने मतदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button