उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022वीडियो

उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी ख़बर! देखें हरक का नया Video

Big news from Uttarakhand Congress! Watch Harak's new video

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड की राजनीति सर्द मौसम में गर्मा रही है। यूं तो राजनीति में कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता। BJP से निष्कासित हरक सिंह रावत ने जैसे ही कांग्रेस में वापसी की है, हरक की ऊर्जा और ज्यादा बढ़ी हुई नज़र आ रही है।

वहीं हरक सिंह रावत ने कांग्रेस के एक बड़े कार्यक्रम में शिरकत की, जहां पर कांग्रेस ने चुनाव को लेकर अपना एक थीम सांग भी जारी किया। इस थीम सांग पर हरक सिंह रावत ने खुब डांस भी किया।

ब्रेकिंग: माइक छीन दुर्गापाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ किया ये बड़ा ऐलान

वहीं जब हरक सिंह रावत से सवाल किया गया कि आपने यहां पर भी खुब डांस किया, तो हरक सिंह रावत ने कहा की मैं ठुमके नहीं लगाता, मैं एक पहाड़ी हूं,  और हमारे यहां देवताओं को नचाया जाता है। हमारे गांव में पांडव नृत्य होता था घड़ियाल जात होती थी और ये हमारे कल्चर में है हमारी पंपराए हैं। हरक सिंह रावत ने अपने बचपन के दिन याद करते हुए कहा कि मैंने छिलकों (चीड़ के पेड़ की लकड़ी का एक छोटा का रूप, जिसमें आग बहुत तेजी  से और अच्छी तरह से पकड़ती है) में पढ़ाई की है।

देवभूमि में फिर थर्राई धरती! यहां महसूस हुए भूकंप के झटके

हरक सिंह रावत ने कहा कि मैंने स्कूल से लेकर कॉलेज टॉप किया है, गोल्ड मेडल हासिल किया है। आखिर में उन्होंने कहा की मुझ पर कोई दलबदल का आरोप लगाये या कुछ भी कहे मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है। हरक सिंह रावत ने यह भी कहा कि कभी-कभी तो मुझे बड़ा रोना आता है आप खुद ही सुनिए हरक सिंह रावत की जुबानी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button