
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के नगीना कालोनी में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान का कालोनीवासियों ने ढोल नगाड़ों व फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भारी जनसैलाब पवन चौहान के समर्थन में दिखाई दिया।
पढ़ें: ब्रेकिंग: हरक और भरतरी की गुपचुप मुलाकात! आखिर क्या है मायने?
वही कालोनीवासियों ने पवन चौहान जिंन्दाबाद के जमकर नारे लगाये। पवन चौहान कि बढ़ती लोकप्रियता से विरोधियों में हड़कंप मचा हुआ है। विरोधी पवन चौहान को कमजोर समझकर हल्के में लेना चाह रहे हैं लेकिन पवन चौहान विरोधियों पर भारी पड़ रहे है।
पढ़ें: उत्तराखंड: PM मोदी को लेकर आई सबसे बड़ी अपडेट
बताते चलें कि वरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान ने अपने समर्थकों के साथ लालकुआ विघानसभा के नगीना कालोनी के घर -घर जाकर जनसंपर्क किया इस दौरान पवन चौहान ने कालोनीवासियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी साथ ही ने कालोनीवासियों की समस्या भी सुनी।
पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 को लेकर अपडेट! प्रदेश में इतने केंद्रों पर..
इस मौके पर चौहान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की धामी सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रही है विकास कार्यों के लिए बूथ स्तर पार्टी पर मजबूती से 2022 में भाजपा पुन: सत्ता में लौटेगी। उत्तराखंड में अबकी बार 60 पार का लक्ष्य पार करेगी।
पढ़ें: उत्तराखंड: बर्फ की सफेद चादर से ढका ये गांव! बिछी कई फीट बर्फ