उत्तराखंडवीडियोहल्ला बोल

उत्तरकाशी: लोनिवी के अधिशासी अभियंता पर अभद्रता का आरोप!

मांगे पूरी न होने पर होगी तालाबंदी

उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट :खबर उत्तरकाशी से जहां लोक निर्माण विभाग बड़कोट में पंजीकृत ठेकेदारों ने सोमवार को लोनिवि के अधिशासी अभियंता पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए लोनिवि कार्यालय के आगे जमकर प्रदर्शन किया तथा एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। साथ ही ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर एक सप्ताह में अधिशासी अभियंता के स्थानांतरण करने की मांग की।

धरना प्रदर्शन में शामिल ठेकेदार संघ के अध्यक्ष दीवान सिंह असवाल ने कहा है कि अधिशासी अभियंता को ठेकेदार साथी मिलने गए थे, लेकिन उन्होंने उन्हें कमरे से बाहर कर दिया और ठेकेदारों के साथ अभद्रता कर बेवजह परेशान किया जा रहा है। कहा है कि जिन ठेकेदारों के हैसियत प्रमाण पत्र बने हुए हैं उन्हें भी परेशान करने की नीयत से जबरन वेरिफिकेशन के लिए भेजा जा रहा है।

कार्यालय में ठेकेदारों के मिलने का समय दिन के स्थान पर शाम को 4 से 5 बजे रखा गया है। जिससे दूर दराज के ठेकेदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में अधिशासी अभियंता का स्थानांतरण नहीं किया गया, तो सभी ठेकेदार लामबंद होकर लोनिवि कार्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। इस मौके पर ठेकेदार संघ के अध्यक्ष दीवान सिंह असवाल, विजय बंधानी, सरदार सिंह रावत, आदि ठेकेदार शामिल रहे।

मामले में लोनिवि के अधिशासी अभियंता मूलचंद गुप्ता का कहना है कि जो व्यक्ति अभद्रता का आरोप लगा रहे हैं उसका यहां रजिस्ट्रेशन ही नही है और उनकी जो समस्या थी उसका एई द्वारा समाधान कर दिया गया है। ठेकेदारों की किसी की भी जेन्युन समस्या नही है, जो भी आ रहे हैं उनके पुराने भुगतान हैं। उन्होंने कहा है कि सुबह के दौरान बैठकों आदि का कार्य रहता है, जिस कारण मिलने का समय शाम को रखा गया है और यदि मिलने के समय मे बदलाव करना है तो कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button