उत्तराखंडमौसम

बड़ी खबर : आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Big news: Heavy rain alert in these districts today

Uttrakhand News, Heavy rain alert in these districts today

देहरादून : उत्तराखंड में लगातार बरसात जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कई इलाकों में बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 14 अगस्त तक फिलहाल बारिश से कोई राहत के आसार नहीं है।

किरतपुर : गुलदार ने बाइक सवार पर किया हमला! घायल अस्पताल में भर्ती

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर जिले में कई स्थानों पर वर्षा कहर बनकर बरस रही है। आज भी देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में शुक्रवार को भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

ब्रेकिंग : इस चौकी प्रभारी पर गिरी गाज! SSP ने किया लाइन हाजिर

आज 11 अगस्त को मौसम विभाग द्वारा देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ब्रेकिंग : सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे उत्तराखंड

इसके साथ ही मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आज चंपावत नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल जिले में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 14 अगस्त तक मानसून की गतिविधियां तेज रहने की संभावना है।

 

बीते तीन दिनों से कई इलाकों में भारी वर्षा का क्रम बना हुआ है। रोजाना एक से दो दौर भारी वर्षा के दर्ज किए जा रहे हैं। जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button