उत्तराखंडधर्म-संस्कृति

बड़ी ख़बर: 11 क्विंटल फूलों से सजा बाबा का दरबार

मेले को लेकर बाबा केदार के मंदिर को गेंदे के फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है।

Big news: Baba’s court decorated with 11 quintals of flowers

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड से बड़ी खबर

आज शाम (10 अगस्त) केदारनाथ भगवान को  लगाया जायेगा नये अनाज का भोग

स्थानीय भाषा में इसे कहा जाता है भतूज मेला (Bhatuj Mela)

तो क्या सलमान खान जल्द करने वाले हैं शादी! कौन है ये हसीना..?

इस दौरान खाद्य सामग्री से लेपा जायेगा बाबा केदार के स्वयंभू लिंग को

बाबा को भोग के तौर पर चढ़ाए जाएंगे तमाम तरह के पकवान

इस मेले को लेकर केदारनाथ में खूब चहल कदमी

Job Alert! Uttarakhand: Apply here for the recruitment of 200 Sales Manager Posts

आपको बता दें कि स्थानीय लोग भारी संख्या में मेले में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। साथ ही केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) को भव्य तरीके से गेंदे के फूलों से सजाया गया है। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर केदारनाथ धाम में अन्नकूट मेले का आयोजन (Annakoot fair organized in Kedarnath Dham) किया जाता है।

बिग ब्रेकिंग: चार दिन बाद श्रीकांत त्यागी अरेस्ट

इस दौरान बाबा केदार के त्रिकोणीय आकार के स्वयंभू लिंग को चावलों के लेप से लेपा जाता है। साथ ही बाबा केदार को अनेक प्रकार के पकवानों का भोग लगता है। यह मेला हर साल रात्रि के समय लगता है। इस मेले में केदारघाटी के लोग ही अधिकत्तर शिरकत करते हैं।

उत्तराखंड BJP में बड़े बदलाव के संकेत! कई नए चेहरे देखने..

बदरी-केदार मंदिर समिति और स्थानीय तीर्थ पुरोहितों की ओर से मेले का आयोजन किया जाता है। धाम में मेले की तैयारियां हो गई हैं। मेले को लेकर बाबा केदार के मंदिर को गेंदे के फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है।

बड़ी खबर: बेरोजगारों को फिर लगा झटका! इन 8 भर्तियों पर लगी रोक

केदारघाटी के लोग भी इस मेले में शिरकत करने के लिये भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। मान्यता है कि अन्न में जो भी विष होता है, उसे भगवान शिव धारण कर लेते हैं। जिसके बाद सभी लोग अन्न को ग्रहण कर सकते हैं। इसलिए हर साल केदारनाथ में अन्नकूट मेले का आयोजन किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button