गौलापार के बागजाला गांव में गणेश चतुर्थी के अवसर पर कलश यात्रा और गणेश महोत्सव का शुभारंभ

“गौलापार के बागजाला गांव में गणेश चतुर्थी के अवसर पर कलश यात्रा और गणेश महोत्सव का शुभारंभ”
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
उत्तराखंड : गौलापार के बागजाला गांव में आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर गणेश महत्स्व का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बागजाला की मातृ शक्ति द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें स्थानीय महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश उपस्थित हुए और उन्होंने भगवान गणेश से बागजाला गांव की समृद्धि और सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश की कृपा से हमें अपने जीवन में बाधाओं को दूर करने और सुख-समृद्धि प्राप्त करने में मदद मिलती है। उन्होंने बागजाला गांव के लोगों को आश्वस्त किया कि वे गांव के संकट के समय में उनके साथ खड़े हैं और उनकी लड़ाई में उनके साथ हैं।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी एस सी विभाग के उपाध्यक्ष इन्दर पाल आर्य ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और स्थानीय लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें एकता और सामुदायिक भावना का संदेश देता है।
इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह बिष्ट जीकमेटी सदस्य मुनीश गौतम, हरिकेश जासवाल, राकेश आर्य, हेमन्त पाल आर्य एवं समस्त बागजाला गांव के लोगों ने भाग लिया। ग्रामीणों ने एक दूसरे को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं और भगवान गणेश जी की कृपा से अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।